शिवपुरी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिर तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से बड़ी मात्रा में शराब की जप्त की है। सिरसौद पुलिस ने जहां 58 लीटर शराब बरामद की है वहीं तेंदुआ पुलिस ने 36 क्वार्टर शराब के साथ युवक को गिर तार किया है।
पहली कार्रवाई तेंदुआ पुलिस ने कल शाम तेंदुआ फोरलेन पर की जहां से विनोद धाकड़ पुत्र रूपसिंह धाकड़ को 36 क्वार्टर अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई आज सुबह सिरसौद थाना पुलिस ने थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में की है जहां से पुलिस ने सुनील पुत्र कोमल गोस्वामी निवासी खरईभाट को गिर तार किया है।
आरोपी के पास से दो केनों में 58 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब कीमत छह हजार रूपये जप्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा सहित एएसआई शिवचरण सिंह, प्रधान आरक्षक मुरारीलाल और आरक्षक नीरज तिवारी ने महती भूमिका निभाई।