शराब के नशे में घुत्त युवक जिंदा जला

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम नांद में आम सडक़ पर एक युवक की लाश जली हुई अवस्था में मिली जिसे गांव के सरपंच के पति केदार लोधी ने देखा और युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझने से पहले ही युवक मृत्यु को प्राप्त हो चुका था। 

बताया गया है कि मृतक रात्रि में अपने मित्र के साथ वहां बैठकर शराब पी रहा था। घटना के बाद उसका मित्र भी गायब है जिसको पुलिस तलाश रही है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रात्रि करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच ग्राम पंचायत नांद के सरपंच पति केदार लोधी ने पुलिस को जानकारी दी कि एक युवक आग में जल रहा है सूचना के बाद श्री लोधी ने युवक के शरीर पर लगी आग को बुझाना शुरू किया, लेकिन आग बुझने से पहले ही युवक मृत हो चुका था। 

रात्रि में वहां पुलिस पहुंची जिसने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर मौके पर छानबीन कर वहां से वापस चली। सुबह मृतक की शिना ती के लिए ग्रामीणों को बुलाया जहां उसकी शिना ती कई युवकों के रूप में हुई है, लेकिन छानबीन करने पर वह युवक जिंदा थे। 

अंत में पुलिस ने उसकी शिना त मातादीन पुत्र मन्नू आदिवासी निवासी ग्राम नांद के रूप में की। श्री मंडेलिया बताते हैं कि मृतक शराब का आदी था और रात्रि करीब आठ बजे प्रतिदिन की भांति वह अपने परिवार के सदस्यों से अपने खेत पर जाने की कहकर निकला था। 

रात्रि में मृतक और उसके किसी एक मित्र ने घटना स्थल पर जमकर शराब पी थी उसके बाद यह घटना घटित हुई। घटना के बाद मृतक का साथी भाग गया जिसकी पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!