जनसुनवाई: इच्छा मृत्यु मांगने आए कर्मचारी पर मामला दर्ज करने का आदेश

शिवपुरी। कलेक्ट्रेट में आज जनसुनवाई करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा मारव्या ने इच्छा मृत्यु का आवेदन लेकर आए आवेदक विनोद श्रीवास्तव के विरूद्ध आईपीसी और सीआरपीसी के तहत प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। आवेदक विनोद श्रीवास्तव सामाजिक न्याय विभाग शिवपुरी में पदस्थ हैं। 

जानकारी के अनुसार आज जनसुनवाई के दौरान आवेदक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि उनके विभाग में शिवकुमार सोनी जो कि सहायक ग्रेड 3 पद पर पदस्थ हैं, उन्हें लगातार प्रताडि़त कर रहे हैं तथा उसके विरूद्ध धारा 376 बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। मैंने उनके विरूद्ध शिकायतें की, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे परेशान होकर मैं परिवार सहित मरना चाहता हूं इसलिए मुझे परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करें। 

आवेदन देने के बाद जब फरियादी विनोद श्रीवास्तव ने लगातार इच्छा मृत्यु की मांग की तो सीईओ ने उनके आवेदन पर अनुशंसा की कि विनोद श्रीवास्तव के विरूद्ध आईपीसी/सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाए। इनके द्वारा जनसुनवाई में अपने और अपने परिवार के लिए मृत्यु की मांग की है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!