
जानकारी के अनुसार बड़ौदी पर स्थित पानी प्लांट पर काम करने वाली महिला मरो पत्नि मुन्नालाल अपने पुत्र मनीष के साथ बाईक पर बैठकर प्लांट जा रही थी। तभी एबी रोड़ पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने एक बार्ईक के चालक ने बाईक को तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों माँ बेटा घायल हो गए।