शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम इंदार में निवासरत एक विकलांग युवक ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर जनसुनवाई में शिकायत की है। युवक का कथन है कि वह अपनी वृद्ध माँ के साथ झोंपड़ी में निवास करता है और वह बिजली विभाग का उपभोक्ता भी नहीं है।
इसके बाबजूद भी उसे बिजली विभाग ने 54857 रूपए की राशि का बिल थमा दिया है। जिससे वह काफी परेशान है। पीडि़त बृजेश सोनी ने आज सुबह जनसुनवाई में पहुंचकर अपर कलेक्टर नीतू माथुर को शिकायती आवेदन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में वह दो बार अपनी शिकायत को लेकर आवेदन दे चुका है, लेकिन इसके बाबजूद भी अभी तक कोई कार्रवार्ई नहीं हुई है।
पीडि़त युवक ने एडीएम श्रीमती माथुर को बताया कि वह बिकलांग है और अत्योदय कार्ड धारी है। पिछले कई वर्षो वह झोंपड़ी में बिना बिजली का उपयोग किए रह रहा है। इसके बाबजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसे बिल थमा दिया है और कई बार उसे विभाग के कर्र्मचारी भी धमका जाते हैं। युवक ने मांग की है कि अगर उसके नाम पर कोई कनेक्शन है तो विभाग उसकी जांच कराए और नहीं है तो उसको दिया गया बिल माफ किया जाए।