
आरोपी की धमकी से न केवल महिला बल्कि उसके पूरे परिवारजन आतंकित और परेशान हैं। आरोप है कि इस बात की शिकायत महिला और उसके परिजनों ने पुलिस से की है। पुलिस ने मोबाईल नंबर 7470478358 के धारक के खिलाफ धारा 294, 506, 334, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता अर्पिता पत्नि दीपक मजूमदार निवासी दर्पण कॉलोनी ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 22 दिसंबर से उसके मोबाईल पर 7470478358 से अज्ञात व्यक्ति कॉल कर रहा है जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा अश्लील वार्तालाप की जाती है साथ ही उसे धमकियां भी दी जा रहीं हैं और मोबाईल नंबर धारक उससे दो लाख रूपए की मांग कर रहा है। पीडि़ता की इस शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।