रात में बोला चाचा ससुराल बाले पीट रहे है और सुबह बिस्तर पर मिली युवती की लाश

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम बंसतपुरा में आज सुबह एक महिला की सदिंग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। इस बात की सूचना युवती के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने नवविवाहिता की लाश का पीएम कराकर मामले की जांच में जुट गई है। वही युवती के चाचा का आरोप है कि उनकी भतीजी की ससुरालजनों ने हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह लुकवासा चौकी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बंसतपुरा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश विस्तर पर पड़ी हुई मिली है। इस सूचना पर लुकबासा चौकी प्रभारी चांदनी राठौर मय दल के मौके पर पहुॅची तो देखा कि रीना रघुबंशी पत्नि दिनेश  रघुबंशी उम्र 25 वर्ष निवासी बंसतपुरा की लाश उसके बिस्तर पर पड़ी हुई मिली।

बताया गया है कि उक्त युवती निवासी इंदौर की शादी लुकवासा चौकी क्षेत्र के बंसत पुरा में चार साल पहले हुई थी। युवती के माता पिता का देंहात हो जाने केे कारण उसकी शादी चाचा बेबी सिंह रघुबंशी ने की थी। युवती के चाचा ने बताया है कि उसकी भतीजी का रात में उसके पास फोन आया था कि उसे उसके ससुराल वाले पीट रहे है। तो चाचा ने सुबह आने की कह कर फोन काट दिया। सुबह उसके ससुराल वालों का फोन आया कि उसकी भतीजी रात्रि में सोई थी। उसके बाद उठी ही नहीं तो चाचा बेबी सिंह ने कहा कि तुम लोगो ने मेरी भतीजी की हत्या कर दी है। इस पर ससुरालजन भडक गये और चाचा को गाली गलौच कर दी। 

इस मामले में कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। हांलाकि मृत युवती के चाचा अभी इंदौर से नहीं आ पाये है। वह रास्ते में है। चाचा ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को चर्चा में बताया कि उसकी भतीजी के साथ ससुराल बाले अक्सर मारपीट करते थे। और बताया है कि शिवपुरी आने पर वह ससुराल बालों पर हत्या का मामला दर्ज करायेगें उनके पास बातचीत की रिकॉडिग भी उपलब्ध होने की बात कह रहे है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!