
जानकारी के अनुसार मोईन मोह मद पुत्र अमीर मोह मद उम्र 25 वर्ष निवासी पनाइसा टे्रक्टर क्रमांक एमपी 07 एव्ही 1706 पर बैठकर अपने गांंव से जा रहा था तभी ग्राम देवरा के पास ट्रेक्टर से उछलकर मोईन नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
फरियादी वाहिद अली उर्फ कल्ला ने बताया कि ट्रेक्टर चालक शकील शाह द्वारा ट्रेक्टर को तेज गति से चलाया जा रहा था उससे बार-बार धीमी गति से चलाने की कहने के बावजूद भी उसने ट्रेक्टर की र तार कम नहीं और इसी के चलते गड्ढा में ट्रेक्टर का पहिया आने से अचानक लगे झटके से मोईन नीचे गिर गया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक शकील शाह के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।