
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमरपुरा गाँव के निवासी साहब सिंह कुशवाह पुत्र कंसू कुशवाह उम्र 40 वर्ष के पेट में दर्द की शिकायत थी जिसका इलाज कराने वह अपनी पत्नी वतो बाईं उम्र 32 वर्ष और पुत्र लवकुश कुशवाह उम्र 14 वर्ष के साथ नगर के प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराने बैराड़ आया था जहां बस से उतरते ही अचानक उसकी मौत हो गई।
जैसे तैसे पत्नी और पुत्र ने मृतक साहब सिंह कुशवाह के शव को पास ही स्थित बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के चबूतरे तक पहुँचाया। कुछ लोगों ने सरकार की ऐंबुलेंस सेवा को फोन किया। लेकिन उसे कोई मदद नही मिल पाई। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक साहब सिंह कुशवाह का शव बस स्टैंड पर पड़ा रहा जब मृतक के बैराड़ के रिश्तेदारों को सूचना मिली तब कहीं जाकर 1 हजार रूपये किराया में ऑटो कर शव को पैतृक गाँव अमरपुरा तक पहुँचाया गया।
मृतक साहब सिंह कुशवाह के बारे अमरपुरा गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अत्यंत गरीबी की स्थिति में जीवन यापन कर रहा था उसके पास केवल 2 वीघा जमीन है उसमें भी दो भाई साझेदार हैं।