खाता नहीं खोला तो बैंक कर्मचारी को पीटा

नरवर। जिले के नरवर कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक में दो युवक अपना नया खाता खुलवाने के लिए आए थे जिस पर बैंक कर्मचारी ने समय न होने की बात कहकर खाता खोलने से इनकार कर दिया इससे गुस्साय दोनों युवकों ने जब बैंक कर्मचारी ड्यूटी के बाद लौटकर अपने घर जा रहा था तभी उसे रोक लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने दोनों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार एसबीआई की नरवर शाखा में रामकुमार पासवान पुत्र भदू पासवन उम्र 32 वर्ष हाल निवासी नरवर पदस्थ हैं। सोमवार को दिन के समय रामवरण गुर्जर पुत्र सुघरसिंह गुर्जर एवं दिनेश उर्फ भूरा गुर्जर पुत्र हरगोविंद सिंह गुर्जर निवासीगण नरवर बैंक में खाता निकलवाने के लिए आए हुए थे।

इस दौरान रामकुमार द्वारा रामवरण और दिनेश से बैंक में अधिक भीड़भाड़ होने की बात कहकर बाद में खाता खुलवाने की बात कही जिस पर से दोनों का बैंककर्मचारी के साथ विवाद हो गया। इससे बाद रामवरण और दिनेश बैंक से बाहर आ गए।

बैंक की ड्य्टी खत्म होने के बाद रामकुमार पासवान अपने घर वापस जा रहे थे तभी पुराने बस स्टेण्ड पर शाम करीब 7 बजे उन्हें रामवरण और दिनेश मिल गए जिन्होंने बैंककर्मी को रोक लिया और अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी तथा जाति सूचक गालियां दीं। 

पीडि़त बैंककर्मी ने घटना की शिकायत नरवर पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर से दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 आईपीसी सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!