
जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे में रहने वाली रबीना पुत्री राजकुमार बाथम परिवर्तित नाम उम्र 16 वर्ष छात्रा अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी तभी रास्ते में मोहल्ले के ही रहने वाले लाली चौरसिया ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि अपना मोबाइल देगी इसके बाद ही हाथ छोडूंगा।
इसके बाद छात्रा ने शोर मचाया तो उसके परिजन मौके पर आ गये तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि उक्त युवक छात्रा को पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा था। छात्रा की रिपोर्ट पर से पुलिस ने लाली के खिलाफ धारा 354 (1), 506, 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।