
ज्ञापन में असमाजिक तत्वों को पता लगाकर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष सोहन गौड, नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव, सिंधिया फैंस क्लव के अध्यक्ष पवन शिवहरे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, ऋषभ चन्द्र जैन, पूर्व सा. प्रतिनिधि बलवीर निवोरिया, सफी काजी, लक्ष्मण वैरागी, शिवनारायण धाकड, सुरेन्द्र माहुने, इमरान, गोलू गौड , हरिओम जाटव, प्रवेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र गर्ग, दीपक वत्स सहित अनेक कॉग्रेस जन थे।