
ऐसी स्थिति में पीडि़त वार्ड वासियों ने कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव से शिकायत कर गुहार लगार्ई है कि उक्त कब्जे को जल्द से जल्द हटवाया जाए जिससे आवागम सुचारू रूप से चल सके। शिकायत करने वालों में कॉलोनी के अमर पाराशर, कल्पना खैमरिया, राधेश्याम धाकड़, सरवेंद्र चौहान, अजय सोनी, हरिओम शर्मा, रचना शर्मा, प्रवीण सक्सेना, राजवीरसिंह गुर्जर, बलविंदर कौर, रचना शर्मा, प्रवीण चित्रांश, राजवीरसिंह गुर्जर, राधेश्याम शामिल थे।