शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के बजरिया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में बीती रात्रि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर मृत युवक की बॉडी को नीचे उतारकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक सोनू पुत्र कल्लन खां उम्र 26 वर्ष कमरे में फांसी का फंदा डालकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी रात्रि करीब साढ़े 11 बजे मृतिका की पत्नी को उस समय लगी जब वह अपने कमरे में सोने के लिए गई जहां उसके पति का शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मृतक का पीएम कराया और जांच शुरू कर दी है।