
संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 429 सहित मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4/9 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कल सुबह गौशाला में रहने वाले मक्खन पुत्र सुंदर आदिवासी की गाय जंगल में चरने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी, शाम के समय उसके पड़ोस में रहने वाले हरिओम आदिवासी, दिनेश आदिवासी, अतर सिंह आदिवासी और दिलीप आदिवासी जंगल से लकड़ी काटकर वापस लौट रहे थे जहां मगरौरा और बाबड़ी के बीच जंगल में एक गाय कटी हुई पड़ी मिली वहीं मांस के टुकड़े बोरों में भरे हुए मिले जिस पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सूचना दी।
सूचना पाते ही हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य मौजूद पर पहुंच जहां से उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी संजीव तिवारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मामला दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिर तार करने की मांग करने लगे। काफी देर तक लोगों का विरोध होता रहा। अंत में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया तव कही जाकर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।