
इन बच्चों के बीच से ही एक बालक सांता क्लॉज बना और उसने खूब खुशियों के रंग बिखेरे और अपने सहपाठियों के बीच टॉफी, खिलौने व अन्य उपहारों का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों ने भी सांता क्ल्ॉाज, क्रिसमस पेड़ के बीच पहुंचकर नाचते-गाते क्रिसमस गीत गाए और सांता क्लॉज के साथ पूरे त्यौहार को मिलकर मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भी बच्चों के बीच अपनत्व की भावना विकसित हो को लेकर बड़ी सादगी के साथ त्यौहार का महत्व और उसके आयोजन की गरिमा को बताया।