शहर में कोल्डड्रिंक के गोदाम पर चोरों का धावा, हजारों का माल समेटा

शिवपुरी। शहर के गुना वायपास पर स्थित इडस्ट्रीज ऐरिया में बीती रात्रि चोरों ने एक कोल्डड्रिंक  गोदाम को निशाना बनाते हुए वहां से हजारों का माल समेट लिया। चोरी की जानकारी गोदाम मालिक को आज सुबह उस समय लगी जब वह गोदाम खोलने पहुंचा। चोरी की शिकायत पीडि़त गोदाम मालिक ने देहात थाना पहुंचकर दर्ज करा दी है। 

जानकारी के अनुसार गांधी चौक पर स्थित नन्नू पान भण्डार के संचालक विनय सिंघल का इंडस्ट्रीज ऐरिया में बीएस इंटरप्राईजेज के नाम से गोदाम संचालित है। जिसमें वह कोल्डड्रिंक का भण्डारण करते हैं। 

बीती शाम 7 बजे श्री सिंघल गोदाम बंद कर प्रति दिन की भांति अपने घर चले गए। जहां रात्रि में कोई चोर ने उनके गोदाम के ताले तोड़ दिए और गोदाम में रखी एक बड़ी बैटरी 6 हजार रूपए की चिल्लर सहित 15 पेटी कोल्डड्रिंक की चोरी कर ले गए। 

आज सुबह जब श्री सिंघल गोदाम खोलने पहुचे तो वहां शटर खुली हुई मिली और वहां लगे ताले गायब थे। जिससे वह समझ गए कि उनके यहां चोरी हुई है। तुरंत ही उन्होंने गोदाम में जाकर देखा तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और वहां रखा माल गायब था। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही पुलिस को दे दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!