
जानकारी के अनुसार कल शाम 7 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक रामकुमार उर्फ दीपक पुत्र संग्राम सिंह लोधी निवासी गणेशखेड़ा दो कैनों में अवैध रूप से शराब भरकर अशोकनगर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने 6 हजार रूपए कीमत की शराब भी बरामद कर ली और उससे पूछताछ की जिस पर उसने बताया कि वह शराब कंजरों के डेरों पर सप्लार्ई करता है।
चार माह पूर्र्व उक्त आरोपी चोरी करने गांव में रहने वाले किसी लोधी परिवार के यहां भी घुसा था। जिसे परिजनों ने देख लिया था उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। वहीं पूर्व में अवैध शराब ले जाते भी उक्त आरोपी पकड़ा गया था।