अपहरण कांड: लाखो का कर्जा है अपहृत लाखन पर, शिवपुरी में छुपा है कही

अभिषेक शर्मा/पोहरी। पिछले 24 घटें की सबसे बडी खबर व्यापारी के अपहरण कांड में नए अपडेट आ रहे है। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के सूत्रों का कहना है कि कथित अपहरण का शिकार लाखन कुशवाह पर लाखों को कर्जा है। और वह इस समय कहीं शिवपुरी और गुना के बीच कहीं छुपा बैठा है। 

जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में रहने वाले लाखन कुशवाह पूत्र अज्जु कुशवाह उम्र 22 वर्ष के परिजनो ने मीडिय़ा को बताया कि कथित अपहृत 14 दिसंबर को टमाटर का पेमेंट लेने राजस्थान के जयपुर शहर में किसी व्यापारी के यहां अपना 1 लाख रूपए लेने गया था। परिजनो को कहना है कि जयपुर पहुंच कर लाखन ने फोन लगाया था कि शाम तक पेमेंट हो जाऐगा। इसके बाद लाखन का मोबाईल स्विच ऑफ बताने लगा। 

लेकिन इसके बाद लाखन शिवपुरी लौटकर नही आया। उसके पिता का कहना था कि मै लाखन की तलाश में जयपुर भी गया था लेकिन मुझे उसका कोई सुराग नही लगा। तब थाने सिरसौद थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन लाखन के फोन से ही हमारे मोबाईल पर दो बार फोन आ गया है फोन कोई दूसरा व्यक्ति लगा रहा है। 

लाखन के पिता का कहना है कि फोन रिसीव करने वाले का कहना है कि लाखन हमारे पास है और 5 लाख रूपए की व्यवस्था कर लो। इनता नही फोन करने वाले बदमाशो ने उसकी पत्नि से लाखन की बात कराई। पत्नि से बात करते समय लाखन ने बताया था कि मेरा अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर लिया है और मुझे यही कही एक कमरे में बंद करके रखा है। 

प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को सदिग्ध मान रही है। इस मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि अपहृत ने कर्जे के कारण अपने अपहरण की कहानी रची है। अपहृत लाखन के मोबाईल की लोकशन शिवुपरी से गुना के बीच की मिल रही है। इससे सिद्व होता है कि वह जयपुर में नही शिवपुरी या आसपास ही छुपा बैठा है। 

बताया जा रहा है कि अपहृत लाखन कुशवाह को ही अपने पिता के 2 लाख और गगन ओझा परीच्छा के 38 हजार, अरविंद लखेरा 70 हजार, पूरन जाटव 9 हजार, वेद शर्मा 8 हजार, राम मोहन 14 हजार, मास्टर साहब हरियाखेडी 45 हजार का पेमेंट करना है। इसमें से केवल 45 हजार मास्टर साहब के टमाटर के देने है बाकी पैसे निजी उपयोग के लिए उधार लिए गए है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!