डण्डा बैंक संचालकों पर आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज, कर्मचारी ने सिंध में कूदकर दी थी जान

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र मगरौनी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंध नदी में 3 जून 2016 को कूदकर की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन डण्डा बैंक संचालकों पर आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय दिनारा की प्रयोगशाला में सहायक के रूप में पदस्थ नारायण जाटव पुत्र कंदूराम जाटव उम्र 55 वर्ष निवासी मगरौनी द्वारा सिंध नदी के पुल में शिवपुरी निवासी तीन डंडा बैंक संचालक राकेश राठौर पुत्र विजय राठौर, मोहन कुशवाह पुत्र भगवान लाल और संजय कुशवाह के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण की धारा 306 सहित 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

विदित हो कि मृतक एक सुसाइड नोट छोड़ गया था जिसमें एक सूदखोर मोहन कुशवाह के नाम का जिक्र किया है, वहीं मृतक के पुत्र जितेन्द्र जाटव ने शिवपुरी के तीन सूदखोर राकेश राठौर, मोहन कुशवाह, संजय के नाम पुलिस को बताए हैं और कहा है कि इन तीनों ने उनके पिता के कोरे चैकों पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए थे और तब से ही वह उसके पिता को परेशान कर रहे थे। 

इससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। तत्समय पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी थी। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि राकेश, मोहन और संजय द्वारा मृतक को पैसों के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था जिससे मृतक मानसिक रूप से परेशान हो गया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!