कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिजोदा मैं चाय बनाते समय घर में चाय बनाते समय सिलेंडर मैं आग लग गई आग लगते साथ ही घर मैं अफरा तफरा मच गई आग लगने की घटना के बाद सिलेंडर को घर से बाहर फेंक दिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार राजेश रघुवंशी पुत्र रणधीर सिंह रघुवंशी ग्राम रिजोदा के कच्चे मकान मैं चाय बनाते समय आग लग गई जिससे घर में रखा सामान खाग हो गया। हादसे के बाद तुरंत सिलेंडर को घर से निकलकर बाहर पानी से भरे गड्ढे में फ़ेंक दिया हादसे के बाद ग्रामीणों मैं अफरा तफरी मच गई हादसे में करीब 10 से 12 हजार का नुकसान होना बताया जा रहा है।