पुलिस विभाग में तबादले, परीक्षा के बाद मेंरिट के आधार पर दिये प्रभार

शिवपुरी। जिले में पुलिस व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस के उपनिरीक्षकों की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न थाना पीएसआईओ ने भाग लिया। इस परीक्षा में मेरिट के आधार पर 5 पीएसआईयों का चयन हुआ। जिन्हें जिले की अलग-अलग चौकीयों का प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुनील पाण्डे ने अपने कार्यकाल को संभालने के बाद पहली बार पुलिस के अधिकारी को उनकी योग्यता के आधार पर बेहतर पुलिसिंग का दायित्व सौंपने के चलते परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। इस परीक्षा का अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के पीएसआई की परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें जिले के 12 पीएसआई शामिल हुए। यह सभी पर्यवेक्षाधीन पीएसई है,जिन्हें तीन माह तक स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

इस परीक्षा के चयन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के नियमों को फोलो करते हुए अरूण भदौरिया को गोपालपुर थाना प्रभारी, पीएसआई हेमा गौतम को भटनाबर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पीएसआई जूली तोमर को हि मतपुर चौकी और चांदनी राठौर को लुकवासा चौकी का प्र ाारी बनाया गया है। पीएसआई योगेन्द्र शर्मा को खोड़ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वही राघवेन्द्र यादव को अमोलपठा का चौकी प्रभारी बनाया गया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!