नपाध्यक्ष शिवहरे ने गरीबो के लिए इकठ्ठे किये वस्त्र

कोलारस। बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक विशेष पहल की है जिसमें उन्होंने कोलारस के हर वार्ड हर मोहल्ले मैं घर घर जाकर गरीब और जरुरतमंदो के लिए कपडे, कम्बल, साल आदि वस्त्र इकट्ठे किए।

नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे अपने सहयोगियों के साथ दोपहर 2 बजे नगर परिषद कार्यालय से निकलकर एबी रोड से होते हुए गायत्री कॉलोनी पहुंचे जिसके बाद एप्रोच रोड होते हुए वापस नगर परिषद पहुंचे इस दौरान रविन्द्र शिवहरे अपने सहयोगियों के साथ वस्त्र दान की मांग की। रविन्द्र शिवहरे की इस पहल को लोगो ने काफी सराहा और अपने घरों में दुकानों में रखे वस्त्र दान किये।

नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने विशेष बातचीत में बताया कि यह पहल एक अभियान के रूप में जारी रहेगी लोग वस्त्र दान करने के लिए मेरे नगर परिषद कार्यालय, मेरे निज निवास मनीपुरा, वार्ड पार्षद या मेरे न बर पर कभी भी संपर्क कर सकते है।

यह वस्त्र एकत्रित करके गरीब और जरुरत मंदो को बांटे जायेगे जनता ने हमें आज काफी सहयोग दिया है ख़ास कर महिलाये वस्त्र दान मैं आगे रही मैं इस पहल मैं सहयोगी रही जनता, पार्षदगण, पत्रकार और सहयोगी साथीयो का आभार व्यक्त किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!