
फिर एक बार हाल ही में स्वीकृत हुई प्रमुख 5 सीसी रोडो में रेत के नाम पर कोपरा झोकने का ताना बाना बुना जा चूका है।सिर्फ इतना ही नही इसके लिए कार्य करने बाली एजेंसी ने अवैध रूप से लाई हुई कोपरा रेत डंप करना भी शुरू कर दिया है।मजेदार बात यह भी हे कि अब तक प्रशानिक नुमाइंदों को इसकी भनक तक नही है।
जानकारी के अनुसार बदहाल पड़े शिवपुरी शहर की 5 सड़कों पर सीसी सड़क डाले जाने का तकरीबन 20 करोड़ का टेंडर स्वीकृत हुआ है जिसके लिए आर बी एम कंपनी ने ए बी रोड़ बड़ोदि के आगे बिधिवत मिक्सिंग प्लांट लगाकर तैयारी भी शुरू कर दी है। इस प्लांट पर कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में रेत के नाम पर तकरीबन आधा सैकड़ा डंपर कोपरा के डलवा लिए है।
यही कोपरा अब नवनिर्मित सड़को में खपाया जायेगा जिससे इन सड़कों की गुडवत्ता पर फिर सबालिया निशान लग जायेगा।
क्या होता है कोपरा
कोपरा एक प्रकार की खेतो की बारीक़ कंकड़नुमा मिटटी होती है जिसे डंपरों में लाकर इसकी पानी से धुलाई की जाती है।जब इसमें से मिटटी हट जाती है तो गीले में ये रेतनुमा लगने लगता है जिसे निर्माण कार्यो में खपा दिया जाता है।
रेत की तुलना में इसकी कीमत लगभग आधी होती है किंतु गुडवत्ता इसकी शून्य होती है।कोपरा की यह मिटटी सीमेंट में अपनी पकड़ नही बना पाती, लिहाज़ा निर्माड कार्य जल्द ही धराशाई हो जाते हैं। हाल ही में निर्मित सर्किट हाउस सीसी रोड़ के बनने के बाद ही धराशाई होने की भी यही वजह बनी थी।