शिवपुरी। भारत सरकार की मंशा के अनुरूप तथा 35 वटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कनर्ल एपी त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा निर्देशन पर शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाईयों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में एक सेमीनार का आयोजन किया-सेमीनार में यूनियन बैंक शिवपुरी के शाखा प्रबंधक रजनीश गोयल ने एनसीसी केडेटों को केशलेस भुगतान करने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया तथा ज्यादा से ज्यादा लेन देन केशलेस विधि से करने की सलाह दी।
यूनियन बैंक के आशुतोष कौशिक ने मोबाईल तथा पेटीएम के माध्यम से भुगतान करने का तरीका मोबाईल के माध्मय से बताया तथा इसका डेमो प्रदर्शन भी केडेटों के समक्ष किया कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी लं. गजेन्द्र कुमार सक्सैना द्वारा किया गया तथा उन्होंने केडेटों इस प्रकार के भुगतान करने की विधि का प्रसार प्रचार करने की भी सलाह दी।
अंत में आभार प्रदर्शन ले. गुलाब सिंह जाटव द्वारा किया गया इस अवसर पर वटालियन के पीआई स्टाफ के साथ-साथ महाविद्यालय की एनसीसी इकाईयों के अंडर अफसर संतोष पाल, म ान शाक्य, के साथ लगभग 150 केडेट भी उपस्थित थे।