ठंड से ठिठुर रहे लोगों को रजाई और कंबल देगें जैन मिलन संस्था

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन की मासिक बैठक संपन्न। बैठक में संयुक्त रुप से सभी सदस्यों ने सर्वस मति से निर्णय लिया कि सभी सदस्य अपनी गाड़ी में सवार होकर  ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई और कंबल का वितरण करेंगे। 

जैन मिलन के अध्यक्ष भानू प्रकाश जैन (पीली कोठी) एवं सचिव अशोक जैन ने बताया कि राजेश्वरी रोड पर आयोजित हुई इस बैठक के दौरान सदस्यों ने तय किया कि शीतकालीन वस्त्र वितरण के तहत हम गरीब बस्तियों में जाकर आदिवासियों और जरूरत मंदों की मदद के लिए उनके घर पहुंचकर हाथों में वस्त्र देंगे, साथ ही इस रजाई ओर कंबल लेकर सदस्य अपनी गाडिय़ों से सीधे सिरसौद जाएंगे जहां वह जरूरत मंदों गरीब जो गड्ढे खोदने का काम रोड के लिए कर रहे हैं, उन्हें रजाई और कंबल का वितरण किया जाएगा। 

महिला जैन मिलन देगी जरूरतमंदों के लिए 200 रजाइयां 
पहले चरण में महिलाओं ने आपसी कलेक्शन करके 200 रजाइयों के लिए राशि एकत्रित की और वह जैन मिलन के सदस्यों के साथ जरूरतमंदों के लिए रजाई कंबल वितरण करने निकलेंगे। इस दौरान बच्चों और महिलाऔ के लिए भी गर्म वस्त्रों का वितरण किया जाएगा। इस काम के लिए सभी से सहयोग अपेक्षित किया गया है। 

रक्तदान और दंत रोग शिविर भी लगाए जाएंगे 
महिला जैन मिलन की अध्यक्ष ललिता जैन और सचिव मंजू जैन ने बताया कि हमारे सामाजिक कायक्रमों की अगली कड़ी में हम 25 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे और जरूरत मंद लोगों के लिए विषम परिस्थितियों में रक्त उपलब्ध हो सके इसके लिए महिलाएं और पुरुष मिलकर रक्तदान करेंगे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!