वृद्धों के लिए पुलिस की नई पहल, सीनियर स्वागत कक्ष का हुआ शुभांरभ

शिवपुरी। शहर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वृद्धों के स मान और उनके अधिकारों के लिए पुलिस ने एक अच्छी पहल कर सिटीजन स्वागत कक्ष का शुभारंभ कराया। ताकि वहां आकर वृद्धजन अपनी समस्याओं का समाधान पुलिस के सहयोग से निकाल सकें। 

स्वागत कक्ष का शुभारंभ जहां करैरा के पूर्र्व विधायक हरदास गुप्ता के मु य आतिथ्य में हुआ वहीं कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वृद्धजनों का स मान करना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाधीश ओपी श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, एसडीओपी जीडी शर्मा, आरआर्ई अरविन्द सिंह सिकरवार, टीआर्ई संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

सीनियर सिटीजन स्वागत कक्ष के अवसर पर बोलते हुए जिलाधीश ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि बुजुर्गों को व्यवहारिक रूप से समय पर पीने को पानी एवं बैठेने के लिए कुर्सी मिल जाए तो आधी समस्याओं का समाधान हो जाता है। लेकिन कानून की दृष्टि से देखा जाए तो सरकार का काम करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

लेकिन आज जो पुलिस विभाग ने बुजुर्र्गो के लिए इस सीनियर सिटीजन कक्ष शुभारंभ कर एक अच्छी पहल शुरू की है। जिससे बुजुर्ग नागरिक आराम से बैठक संतुष्ठि पूर्र्ण तरीके से अपनी समस्याओं को सुना सकते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने कहा कि मुझे इस बात की प्रेरणा पेंशनर्स एसोसियेशन द्वारा आयोजित कार्र्यक्रम में मिली। 

हम बुजुर्गों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। बल्कि उनकी व्यक्तिगत समस्या भी मेरी अपनी रहेगी। यदि वृद्धजन एकाकी हैं और उनके लिए मदद हेतु कोई नहीं है तो भी उन्हें फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है। वह डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को बताए और पुलिस उसकी मदद के लिए तत्काल पहुंचेगी। 

श्री पाण्डे ने कहा कि बच्चे माँ-पिता की सेवा करें यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कानून की जद में लिया जाकर वैधानिक कार्रवार्ई की जाएगी और बुजुर्गो की सेवा भी करार्ई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन आरआर्ई अरविन्द सिंह सिकरवार ने किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!