जिला परामर्श दात्री की बैठक में छाया रहा छठवां वेतनमान

शिवपुरी। कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिलास्तरीय परामर्श दा़त्री की बैठक जिलाधीश ओपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। परामर्श दात्री की इस बैठक में अपर कलेक्टर नीतू माथुर, डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे। विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों की समस्याओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। 

समीक्षा के दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख अनुपस्थित थे जिस पर जिलाधीष ने नाराजगी व्यक्त की तथा विन्दुवार चर्चा के दौरान शीघ्र पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित करने, प्रथक से अनुकंपा नियुक्ति की बैठक लेने तथा कर्मचारियो की प्रमुख समस्याओं को टीएल बैठक में लेने के निर्देश पर कर्मचारी संघों ने उनके इस निर्णय का स्वागत कर आभार प्रकट किया। 

बैठक में समीक्षा के दौरान कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, अरविन्द सरैया ने अध्यापकों के छठवें वेतनमान का मुद्दा उठाया जिस पर अध्यापकों की ओर से राजकुमार सरैया ने स पूर्ण जिले में अध्यापकों को प्रत्येक संकुल स्तर पर प्रथक प्रथक वेतन देने की जानकारी जिलाधीश ओपी श्रीवास्तव को दी जिस पर जिलाधीश ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुये अध्यापकों की इस समस्या का निराकरण शीघ्र करने के निर्देष जिला शिक्षाधिकारी को दिये। 

साथ ही जिन संकुल प्राचार्यों ने अभी वेतन उपलब्ध नही कराया है। उन्हे भी शीघ्र वेतन भुगतान के निर्देष दिये गये। बैठक के बाद शिक्षा विभाग की समस्याओं को लेकर कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला षिक्षाधिकारी एम एस गिल से मुलाकात कर शीघ्र निराकरण करने को कहा। 

जिलास्तरीय परामर्ष दात्री की बैठक में कर्मचारियों की अन्य समस्याओं में प्रथक से 15 दिवस के अन्दर अनुकंपा नियुक्ति की बैठक कर प्रकरणों का निराकरण करने, शिक्षा विभाग में मेंपिंग कार्य शिक्षकों से कराये जाने की जांच जिला पंचायत सीईओ से कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। अन्य प्रकरणों में कर्मचारियों के स्थाईकरण किये जाने, दैनिक वेतन भोगियों को कैबिनेट के निर्णय पश्चात पारित आदेशानुसार लाभ दिये जाने, सर्वे कार्य में लापरवाही करने पर निल िबत आरएईओ को शीघ्र वहाल करने, लघुवेतन के कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराने, ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों द्वारा किये गये कार्यों का अर्जित अवकाश सुरक्षित करने की मांग पर चर्चा कर सहित अन्य प्रकरणों पर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देष विभाग प्रमुखों को जिलाधीष द्वारा दिये गये। 

परामर्श दात्री की इस बैठक में कर्मचारियों की ओर से चन्द्रषेखर शर्मा, राजेन्द्र पिपलौदा, अशोक शर्मा, सुरेश दुवे, ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार सरैया, अजमेर सिंह यादव, सुशील अग्रवाल, अरविन्द सरैया, दुर्गा प्रसाद ग्वाल, राजू गर्ग, गोपाल प्रधान, राजेन्द्र जैन, राशिद खांन साबिर, मोह मद राशिद, हरिवल्लभ वर्मा, भरतसिंह तोमर, अतर सिंह धानुक,  आदि कर्मचारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!