जिला स्तरीय युवा उत्सव: कलाकारों ने बांधा समा, प्रस्तुतियों ने मोहा मन

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कलेक्टर  ओ.पी श्रीवास्तव शिवपुरी व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय शिवपुरी के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय युवा उत्सव स पन्न हुआ जिला स्तरीय युवा उत्सव जिले के ग्रामीण व शहरी कलाकारों ने लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, हार्मोनियम, तबलावादन, कत्थक, शास्त्रीय गायन, वृकत्वकला, बासुरी, भरतनाट्यम विधाओ में प्रस्तुतिया प्रस्तुत की। 

सर्व प्रथम मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलीत कर सभी स मानीय निर्णायको का स्वागत पश्चात कार्यक्रम प्रार भ किये गये। युवा उत्सव कार्यक्रम में विजेता कलाकारों को पुरूस्कार वितरीत किया गया। जिन कलाकारों को पुरूस्कृत किये गये वे इस प्रकार है । लोकनृत्य में प्रथम स्थान बालक छात्रावास मगरौनी नरवर, दूसरा स्थान शा. गल्र्स कॉलेज शिवपुरी एवं तिसरा स्थान शा. मॉडल उच्च.मा.विद्यालय शिवपुरी। 

एकांकी नाटक में प्रथम स्थान स्वच्छता वर्सेस अंधविश्वास शिवपुरी, दूसरा स्थान बेटी बचाओ, बेटी पढओ करैरा । हार्मोनियम में प्रथम स्थान प्रिया त्रिपाठी शिवपुरी दूसरा स्थान मो. जकीर कुर्रेशी शिवपुरी एवं तीसरा स्थान ओमी जाटव। 

तबलावादन में प्रथम स्थान मुजाहिद वारसी, दूसरा स्थान मो. जाकिर कुर्रेशी । शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्रिया सोनी, दूसरा स्थान संध्या ओझा,चंचल सोनी,  बासुरी में प्रथम स्थान शिवकुमार । भरतनाट्यम प्रथम स्थान शोमित शिवहरे, दूसरा स्थान हिमांशी झा । गिटार में प्रथम स्थान अमन त्रिपाठी ने प्राप्त किया । लोकगीत एवं वृकत्वकला के परिणाम आने शेष ।


एम.के. धौलपुरी संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया की सभी प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार दिनांक 28 दिसंबर को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता ग्वालियर के लिये भाग लेंगे । सभी कलाकारों से और अधिक अ यास के साथ संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिये तैयारी करने की अपिल की है । 

इस अवसर पर निर्णायकों का भी स मान किया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ कलाकार मंजूर कुर्रेशी, ब्रजेश अग्निहोत्री, गिरीश मिश्रा (मामा),  अशोक मोहिते, विजय भार्गव,मनोज बावरा, श्रीमती जोत्सना, हामीद शेख कुर्रेशी, अहमद वारसी, ब्रजेश अग्नीहोत्री का स मान किया गया तथा खेल विभाग के सभी कर्मचारी ने सराहनीय योगदान दिया ।