
स्कूल संचालक अशोक ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिवपुरी पब्लिक स्कूल का 19 वां वार्षिकोत्सव 26 दिस बर को सायंकाल 5 बजे से रखा गया है। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में खेल के क्षेत्र में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का एवं शिवपुरी जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस समारोह में विभिन्न कक्षाओं में टॉपर्स रहे छात्र-छात्राएं भी पुरस्कृत होंगे। श्री ठाकुर ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस समारोह के दौरान संस्था द्वारा जल्द शुरू की जा रही इ पल्स अकेडमी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि संस्थान पीईटी, पीएमटी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक उच्च स्तरीय अकेडमी नवीन सत्र से प्रारंभ करने जा रहा है जिसका विधिवत शुभारंभ आगामी 14 जनवरी 2017 को किए जाने की संभावना है।