ABVP ने गरीब आदिवासी और सहरियाओं की वस्तियों में वस्त्रदान किए

शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिवपुरी इकाई के कार्यकर्ताओ ने गोशाला सहरिया बस्ती लुधावली आदिवासी वस्ति में गरिब बच्चों, बुजुर्गों मे सर्दी से बचने हेतु कपड़े दान किए।

एबीवीपी के जिला एबीवीपी प्रमुख राहुल पडऱया ने बताया कि ऐसे रचनात्मक कार्य विद्यार्थी परिषद करती आई है वह आगे भी करती रहेगी। प्रकल्प विकासर्थ विद्यार्थी के तहत कपड़े दान किए जिसमे मु य रूप से विभाग संयोजक आशीष बिंदल,जिला संयोजक मयंक दीक्षित,जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा,जिला एसएफडी राहुल पडरया,नगर मंत्री विवेक उपाध्याय,छात्रा प्रमुख दिप्ती भदोरिया,अर्पण शर्मा,अभिषेक चतुर्वेदी,कमल कुशवाह,सचिन शर्मा,विकास सैक्सेना, आनंद, निकेतन शर्मा, सेन,सो या भार्गव,सपना कुशवाह, हारिश खान, कपिल शर्मा, बल्ले यादव, अनिता सोनी, शिवम यादव, नविन धाकड, सुर्कित, रितु झा, मीनू तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!