
जिससे अतिक्रमणकारी फिर से कब्जा न कर सकें। कई अतिक्रमण कारियों ने अपनी स्वेच्छा से अपने-अपने स्टॉल हटा लिए। जिन अतिक्रमण कारियों ने अपने स्टॉल नहीं हटाए थे उन्हें हिटैची की सहायता से हटा दिया गया।
विदित हो कि रेलवे ने 15 दिवस पूर्व रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर व्यापार करने वाले लगभग 70 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर बाउण्ड्रीबॉल कराना शुरू कर दिया था। इस दौरान कई स्टॉल हटा लिए गए थे।
लेकिन अधिकतर स्टॉल संचालक स्टॉलें हटाने के लिए तैयार नहीं थे अतिक्रमण कारियों ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर उन्हें इस कार्रवाई में दखल देकर उनकी वेदखली रोकने की मांग की। जिस पर श्री सिंधिया ने चर्चा करने की बात कही। इसके बाबजूद भी आज रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया। वहां लगे कई पेड़ों को भी हिटैची की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।