
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर की गोल पहाडिय़ा स्थित श्रीराम कॉलानी निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने अपनी चचेरी बहन के साथ आकर रिर्पोट दर्ज कराई कि उसकी मित्रता ग्वालियर के सोनू कुशवाह निवासी सुरयापुरा के साथ हो गई थी। दोनो अक्सर शिवपुरी घूमने आया करते थे। इस दौरान सोनू के साथ वह छत्री भदैयाकुण्ड आदि पर्यटक स्थल पर आती थी। गत 20 अक्टूबर को सोनू कुशवाह के साथ शिवपुरी आई और सोनू उसे पोलोग्राउण्ड पर ले गया।
अस्पताल निर्माण के लिए टीनशेड़ की ओट में ले जाकर सोनू ने राात्रि 10 से 11 बजे के बीच बलात्कार कर दिया। इस घटना से व्यथित युवती ने तत्समय शर्मवश किसी को कुछ नही बताया किन्तु अब जबकि सोनू भी उसके फोन नही उठा रहा तो उसने सोनू के खिलाफ बलात्कार की रिर्पोट कोतवाली शिवपुरी में दर्ज कराई है। पुलिस ने सोनू के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।