ट्रक और कंटेनर की जबरदस्त भिंडत, 2 गंभीर

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कत्थामिल के सामने नेशनल हाईवे पर एक ट्रक और कंटेनर में आमने सामने से भिंडत हो गई। जिससे ट्रक के चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुॅच गई है। 

जानकारी के अनुसार कत्थामिल के सामने अहमदाबाद से ग्वालियर जा रहे ट्रक साबदा गुर्जर पुत्र कल्ला उम्र 25 निवासी भीलबाड़ा राजस्थान और मोनू गुर्जर पुत्र लालाराम गुर्जर उम्र 22 जा रहे थे। तभी कत्थामिल के सामने ग्वालिया की और से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो ट्रक चकनाचूर हो गये।

इस हादसे में ट्रक ड्रायबर और क्लीनर घायल हो गये है। जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा हैै कि उक्त भिड़त में कटेंनर में सतनबाड़ा से 4 सबारी भी बैढकर आई है जो  इस घटना के बाद बहुत बुरी तरह से डर गई है जो पास ही के मंदिर में जाकर बैठ गई है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!