पोहरी में बनेगा 2 करोड़ 84 लाख की लागत से डबल लॉक गोदाम:भारती

पोहरी। क्षेत्र में विकास कार्यो की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुयी है. पोहरी में 02 करोड़ 84 लाख की लागत से डबल लॉक गोदाम का निर्माण होने जा रहा है। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि एमपी स्टेट कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा पोहरी में डबल लॉक गोदाम का निर्माण होगा।

पोहरी में निर्मित होने जा रहे इस डबल लॉक गोदाम की संग्रहण क्षमता 2 हजार मैट्रिक टन होगी. डबल लॉक गोदाम के निर्माण के साथ साथ इसमें डबल लॉक गोदाम की बाउंड्रीवाल, सीसी रोड, चौकीदार क्वार्टर, मशीनरी वर्कशॉप, मेन गेट का निर्माण होगा एवं ट्यूबबेल भी लगाया जायेगा। 

विधायक प्रहलाद भारती के अनुसार एमपी स्टेट कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा पोहरी में निर्मित होने जा रहे डबल लॉक गोदाम के निर्माण की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य भी प्रार भ हो जाएगा. विधायक प्रहलाद भारती ने बताया कि पहले इस गोदाम के निर्माण के लिए स्थान उलपब्ध न हो पाने की वजह से इसे ब होरी स्थानांतरित कर दिया गया था, बाद में उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में शून्यकाल एवं प्रश्नकाल के दौरान उठाकर इस डबल लॉक गोदाम के पोहरी में निर्माण को पुन:स्वीकृति दिलवाई है। 

विधायक प्रहलाद भारती का मानना है कि इस डबल लॉक गोदाम के निर्मित होने से पोहरी विकासखण्ड में खाद, बीज का संग्रहण 02 हजार मैट्रिक टन क्षमता के इस डबल लॉक गोदाम में होगा, और यहां से सोसायटियों को वितरण होगा। 

इस डबल लॉक गोदाम के बनने से लाभ यह होगा कि यहां के लोगों को खाद, बीज की किल्लत की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!