खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए: विधायक भारती

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा अभियान योजना अंतर्गत मु यमंत्री कप का समापन कार्यक्रम पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती के मु य आतिथ्य में स पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदनलाल, संभागीय खेल अधिकारी  एम.के.धोलपुरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी उपस्थित थे। 

पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेल प्रतियोगिताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके कारण प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे है और वो खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलो से आए खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को खेलभावना से खेलना चाहिए। फिर चाहे हम हारे या जीतेए हमें निराश नहीं होना चाहिए। खेलने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है और अनुशासन भी सीखने को मिलता है। 

पूर्व किक्रेटर मदनलाल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जब मेहनत करोगे तभी आगे बढ़ोगे। उन्होनें प्रदेश में खेलो को बढ़ावा देने पर मु यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की सराहना की। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में भिण्ड, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी के खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट कर रैली निकाली गई। इसके उपरांत खिलाडिय़ों द्वारा बालीवालए कबड्डीए फुटवाल, कराटे, कुस्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों मे भाग लिया। जिसमें बालक 100 मीटर दौड़ में मुरैना के हर्ष ने प्रथम स्थान शिवपुरी के संदीप दुबे ने द्वितीय स्थान एवं भिण्ड के कमलेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं 100 मीटर दौड़ में मुरैना की आकांक्षा कटारे ने प्रथम स्थान, भिण्ड की खुशी भदौरिया ने द्वितीय स्थान एवं शिवपुरी की बविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन खिलाडिय़ों को पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती द्वारा मेडल देकर स मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्वश्री कमल सिंह बाथम एवं गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।