
बताया जाता है कि उक्त वृद्ध भोपाल जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन से टकरा गया और उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गर्ई। उसके पास मिले पहचान पत्र से उसका नाम नंदराम पुत्र गबरू जाटव निवासी मुढरी कचनार जिला अशोकनगर के रूप में हुई है। उसके पास जो पर्र्चे मिले हैं उससे स्पष्ट है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा उसका इलाज चल रहा है।