शिवपुरी। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चाइल्ड लाईन 1098 से दोस्ती कार्यक्रम में शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। जिलाधीश कार्यालय के प्रांगण में आज आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित अधिकारियों एवं चाइल्ड लाईन के सदस्यों के साथ चाइल्ड लाईन 1098 दोस्ती कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर कर बाल संरक्षण की शपथ ली।
इस दौरान बाल कल्याण समिति शिवपुरी (न्यायापीठ) के अध्यक्ष श्री जिनेन्द्र जैन, महिला सशक्तिकरण अधिकारी ओ.पी.पाण्डे समिति के सदस्यगण के रूप में विनय राहुरीकर, श्रीमती उमा मिश्रा, रवि गोयल, चाइल्ड लाईन शिवपुरी के समन्वयक नवी अहमद खांन, सिटी समन्वयक शालिनी दिवाकर सहित सदस्यगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के माध्यम से उपस्थितजनों ने हस्ताक्षर कर शपथ ली की। वे बच्चों के साथ कभी दुरव्यवहार नहीं करेंगे, न किसी को करने देंगे, बालक एवं बालिकाओं में भेदभाव नहीं करेगें और न करने देंगे। बाल विवाह एवं बालश्रम को रोकने में यथोचित सहयोग करेंगे। बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चों को सहायता करेंगे। बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 पर सूचना देंगे।