डॉक्टर तुलाराम की भाजपा में वापिसी

बैराड़। भारतीय जनता पार्टी बैराड़ मंड़ल के कद्दावर नेता पूर्व मंड़ल अध्यक्ष डॉ तुलाराम यादव का 6 वर्ष के लिए किया गया निलंबन मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान (नंदूभैया) के आदेश से समाप्त हो गया। 

गौरतलब है कि बैराड़ नगर परिषद चुनाव में पूर्व मंड़ल अध्यक्ष डॉ तुलाराम यादव की पत्नी के पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ  चुनाव लडऩे के चलते डाँ. तुलाराम यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। भाजपा में पुन: वापस आने पर उनके समर्थकों में हर्ष की लहर डौड़ गई। 

भाईदूज पर क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने डॉ तुलाराम यादव का पुष्पहार पहनाकर भाजपा में स्वागत किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र गुप्ता, नरोत्तम रावत, भगवती सिंघल, डॉ हाकिम यादव, अभिषेक गुप्ता, पूरन राठौर, नासिर खांन, पूरन गुप्ता, राकेश शर्मा पिपलौदा, आशीष शर्मा, सुनील शर्मा आदि ने डॉ तुलाराम यादव को बधाई दी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!