
शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती प्रतिमा स्थल और मानस भवन गांधी पार्क में मनाई जा रही है। 7 नव बर को शाम 4 बजे से सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिंग पर स्थापित भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रतिमा स्थल पर महाआरती का आयोजन होगा।
इसके पश्चात मानस भवन में मुख्य अतिथि का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन अन्नकूट के साथ होगा। समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने समाज बंधुओं से समस्त कार्यक्रमों में भाग लेकर उसे गरिमा प्रदान करने की अपील की है।