
आज शिवपुरी शहर में शहर के अनेकों स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने चीनी सामान के वहिष्कार की अपील कर कमलागंज से लेकर झांसी तिराहे तक मानव श्रृंखला बनार्ई। बच्चों ने हाथों में त ितयां उठा रखी थी।
जिन पर तरह-तरह के स्लोगन लिखे हुए थे। जिनके माध्यम से बच्चे अपील कर रहे हैं कि बाजार में बिकने वाले चीनी सामान वह न खरीदें उनका यह छोटा सा कदम दुश्मन देश पाकिस्तान का साथ देने वाले चीन को घुटनों पर ले आएगा।