हैप्पीडेज स्कूल बालिका वर्ग की शानदार जीत

शिवपुरी। हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी में चल रहे चार दिवसीय खो-खो टूर्नामेंट के अन्तर्गत आज खेले गये मैचों मे बालिका वर्ग मे हैप्पीडेज स्कूल तथा कर्मल कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ग्वालियर के बीच हुये मैच में हैप्पीडेज स्कूल 1 इनिंग 5 पॉइन्ट से विजयी रहा। 

सेन्ट्रल इन्डिया अकेडमी तथा सिक्का स्कूल 78 इन्दौर के बीच खेले गये जिस में सिक्का स्कूल 78 इन्दौर 1 इनिंग 2 पॉइन्ट से विजयी रहा। संस्कृति पब्लिक स्कूल करैरा तथा सिक्का स्कूल 54 इन्दौर के बीच मैच खेला गया जिसमें सिक्का स्कूल 54 इन्दौर 1 इनिंग 7 पॉइन्ट से विजयी रहा। एस.पी.एस. शिवपुरी तथा डेजीडेल्स स्कूल के बीच मैच खेला गया जिसमें डेजीडेल्स स्कूल 1 इनिंग 8 पॉइन्ट से विजयी रहा।

बालक वर्ग में एडवांस अकेडमी, इन्दौर तथा नेशनल चिल्ड्रन हायर सेकेण्डरी स्कूल, ग्वालियर के बीच खेले गये मैच में एडवांस अकेडमी, इन्दौर ने 1 इनिंग 16 पॉइन्ट से जीत हासिल की। लोट्स इन्टरनेशनल स्कूल धार तथा ए.एम.एन. गुजराती समाज इन्दौर के बीच खेले गये मैच में ए.एम.एन. गुजराती समाज इन्दौर 1 इनिंग 16 पॉइन्ट से जीता।

हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी तथा सेन्ट्रल इन्डिया अकेडमी देवास के बीच खेले गये मैच में सेन्ट्रल इन्डिया अकेडमी देवास ने 1 इनिंग 9 पॉइन्ट से जीत हासिल की। संस्कृति पब्लिक स्कूल करैरा तथा गुरूकुल पर्व माध्यमिक विद्यालय रीवा के बीच मैच हुआ जिसमें गुरूकुल पर्व माध्यमिक विद्यालय रीवा 1 इनिंग 11 पॉइन्ट से विजयी रहा।

वही कल शाम दिनांक 24 अक्टूबर को बालक वर्ग में संदीपनी अकेडमी, मण्डलेश्वर तथा ए.एम.एन. गुजराती समाज, इन्दौर के बीच मैच खेला गया जिसमें ए.एम.एन. गुजराती समाज, इन्दौर 7 पाइन्ट से विजेता रहा। सेन्ट्रल अकेडमी, जबलपुर तथा वात्सल्य पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल, विदिशा के बीच मैच खेला गया जिसमें वात्सल्य पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल, विदिशा 1 इनिंग 2 पाइंट से विजयी रहा।

बालिका वर्ग में वात्सल्य  पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल, विदिशा तथा सेन्ट्रल इन्डिया अकेडमी, देवास के बीच मैच खेला गया जिसमे सेन्ट्रल इन्डिया अकेडमी, देवास ने 1 इनिंग 2 पाइंट से जीत हासिल की। सिक्का स्कूल 54, इन्दौर तथा मॉडल स्कूल, भिन्ड के बीच मैच खेला गया जिसमें सिक्का स्कूल 54, इन्दौर 1 इनिंग 14 पाइंट से विजयी रहा।

इस मौके पर डॉ. सयैद मकसूद अहमद (सी.बी.एस.ई. आब्जर्वर), मन्दार शर्मा (तकनीकी विभाग) आर. के. सिंह (जिला खेल अधिकारी) की उपस्थिति में सभी मैच खेले गये, उन्होने मैच खेलने आये सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। मैच के दौरान दीवान अरविन्द लाल, स्कूल संचालिका गीतादीवान, प्राचार्य पद्मेश थपलियालने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।