
जानकारी के अनुसार प्रीति पुत्री रामकुमार परिहार निवासी सलौदा अपने घर में दिवाली से पूर्व सफाई कर रही थी। तभी गांव का ही बबलू कुशवाह पुत्र मुन्ना कुशवाह आ गया और बालिका का हाथ पकडक़र उसे अपने साथ बाड़े में जाने की कहने लगा। जब बालिका चिल्लाई तो आरोपी भाग गया। उक्त बात की शिकायत बालिका ने अपने परिजनों से की।
परिजन बालिका को लेकर पोहरी थाने पहुॅचे। जहॉ पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 3(1)डब्ल्यू (1)एससीएसटी एक्ट सहित 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।