
विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के आदेश के पालन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही एवं लोकोपयोगी सेवाओं की स्थाई लोक अदालत जिला शिवपुरी द्वारा भी अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में आपके द्वारा उदासीनता बरती जा रही है और कोर्ट रोड पर हाथ ठेला स्थित होने से यातायात अवरूद्ध हो रहा है।