शिवराजसिंह के भाई नरेन्द्र के शिवपुरी आने पर हुआ जोरदार स्वागत

शिवपुरी- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुज (छोटे भाई) नरेन्द्र सिंह चौहान का गत दिवस बामौरकलां नगरागमन पर भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह जिला पंचायत सदस्य रामसिंह यादव के निवास पर हुआ। सीएम के अनुज नरेन्द्र सिंह पिछोर में किसी कार्य से आए हुए थे इसी दौरान वह जिपं सदस्य के निवास पर पहुंचे और यहां उनका आतिशी स्वागत किया गया। 

इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष इटारसी श्री तिवारी भी थे। स्वागत समारोह में रामसिंह यादव के अलावा अनिल शर्मा बुकर्रा, रमाकान्त शर्मा गूडर, रामनिवास लोधी बनखेड़ा, देवेन्द्र सिंह कल्ल्लू दाऊ बन्दला, कौशलकिशोर शर्मा पिछोर शामिल रहे। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!