
जानकारी के अनुसार रात्रि में रन्नौद थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बे में स्थित जैन किराना स्टोर पर दुकान संचालक मोन्टू पुत्र मुकेश जैन बिना लायसेंस के अवैध रूप से आतिशबाजी का विक्रय कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवार्ई करते हुए वहां से देशी पटाखे, फुलझड़ी, रॉकेट और सुतली ब ब के पैकेट जप्त कर लिए।