यशोधरा राजे सिंधिया ने 75 महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन

शिवपुरी। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लगभग 75 महिलाओ को पूरे मान स मान के साथ गैस कनेक्शन सहित गैस चूल्हा, रेगुलेटर एवं गैस टंकी नि:शुल्क प्रदाय कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

मानस भवन शिवपुरी में आयोजित उज्जवला योजना के तहत गैस वितरण कार्यक्रम में विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जी.डी.शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और महिलाएं एवं गैस एजेसिंयो के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गैस कनेक्शन वितरण कर प्रत्येक महिला के पास जाकर उनसे गले मिलकर शुभकामनाएं दी और उनका एवं उनके परिवार का कुशल क्षेम भी पूछा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू करने का श्रैय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को है। उन्होंने कहा कि लकड़ी से चूल्हे पर खाना बनाने में जो महिलाओं को कष्ट एवं परेशानी होती है, उसे महसूस कर धूंए से निजात दिलाने हेतु प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की। जिसके माध्यम से महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर गैस चूल्हा रेगुलेटर एवं गैस टंकी प्रदाय की जा रही है। 

यशोधरा राजे सिंधिया ने योजना के तहत महिलाओं को जिस मानस मान के साथ गैस कनेक्शन एवं अन्य सामग्री प्रदाय करने हेतु जो बेहतर व्यवस्था की गई है, उसके लिए जिला प्रशासन की भी सराहना की। उन्होंने प्रत्येक महिला से चर्चा करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में गैस कनेक्शन, चूल्हा प्रदाय करना सरकार का अहम् कदम है। 

उन्होनें महिलाओं से कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या एवं कठिनाई आने पर गल्ला मण्डी में स्थित उनके कार्यालय पर दूरभाष एवं व्यक्तिगत रूप से उनके निज सचिव को अपनी कठिनाई संबंधी आवेदन दे सकते है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!