
जानकारी के अनुसार एमपी बॉम्बे ट्रासंपोर्ट कंपनी हवाई पट्टी के सामने के मुनीम दीपक शर्मा निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी, राकेश मिश्रा खिन्नी नाका अपने ऑफिस पीएनबी बैंक में रूपए अभी 11 बजे निकालने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि दोनो मुनीम बैंक से 5 लाख रूपए निकालने पहुंचे थे। बैंक के केशियर ने डेढ लाख रूपए हाथ से गिनकर दिए और यह रूपए फिर मुनीम राकेश ने गिने और पास में ही खडे अपनी साथी मुनीम दीपक को दिए दीपक ने यह रूपए बैग में रखे। चूकि बैंक में नोट गिनने की मशीन खराब थी। इस कारण केशियर को नोट गिनने में समय लग रहा था।
फिर बैंक के केशियर ने हाथ से नोट गिनकर एक लाख रूपए दिए और जैसे ही इन पैसो को बैग में रखने के लिए मुनीम दीपक ने बैग की चैन खोली तो उसमे 50-50 हजार की रखी 3 गड्डीयां गायब थी और बैग मेें नीचे कट का निशान था। डेढ लाख रूपए गायब होने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई।
इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। सिटी कोतवाली संजय मिश्रा फोर्स के साथ पहुंच गए है। बैक को बंद कर दिया गया है। घटना के बाद से किसी भी व्यक्ति को बैक से निकलने नही दिया जा रहा है। बैक में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की छान-बीन की जा रही है। उसके बाद उसे बैंक से निकलने दिया जा रहा है। बैके सीसी टीवी कैमरे भी खराब बताए जा रहे है। तत्काल बैग से रूपए गायब होनो आखो से काजल चुराना जैसा हो गया।