बेरोजगारो को रोजगार दिलाना हमारा उद्धेश्य: पहारिया

करैरा। आज करैरा शासकीय महाविद्यालय मे बेरोजगार युवक-युवतियो को उद्योग स्थापित करने एवं शिवपुरी जिले में लघु,सूक्ष्म एवं मध्यम उधम योजनान्तर्गत उद्योग स्थापित करने हेतु जागरुकता शिविर तथा शिवपुरी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का उधम स्थापित करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में विशेेष आईं.टी.आई इंजीनिररिंग पोलटेकनिक बेरोजग़ार युवक अन्य व्यक्ति सहित उधम स्थापित करने वाले हितग्रहियो को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस कार्यशाला में बैंकर्सो ने स्थानीय संसाधनों के आधार पर उद्योग स्थापित करने एवं (म.प्र) शासन द्वारा प्रदत्त ऋण अनुदान योजना की जानकारी विषय विशेषज्ञो द्वारा प्रदान की गई कार्यक्रम के संयोजक महाप्रबंधक- जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ,शिवपुरी तथा सह संयोजक -संजय पहारिया जिलाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रहे महाप्रबंधक डी.आई.सी. ए.आर. रज्जाक जी ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनओं के बारे मैं जानकरी दी और औद्योयोगिक जमीन पर 90 प्रतिशत तक उधोग विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है।  

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर संतोष श्रीवास्तव जी ने बैंक द्वारा हर संभव मदद की बात कही जिलाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आदरणीय संजय पहारिया जी ने सभी को स बोधित करते हुए कहा की हमारे करैरा बहुत जल्द ही व्यापार उधोग के लिये जमीन शीघ्र आवंटित हो रही है इसमें नरेंद्र सिंह तोमर की विशेष इच्छा है की करैरा मैं उद्योगो के लिये जमीन बहुत काम मूल्य पर उपलब्ध कराकर लोकल मैं चल रहे विभिन्न उद्योगो को स्थापित कराया जाये। 

यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमारे करैरा मैं उद्योग स्थापित करने के लिये जमीन आवंटित हो रही है। इससे कई बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा आगे पहारिया जी ने कहा की जो लोग बेरोजगार है और अपना उघोग स्थापित करना चाहते है उन्हें बैक से लोन की व्यवस्था कराई जाएगी। अंत मे संजय पहारिया जी ने उद्योग स्थापित करने मे मदद करने के लिए भारत सरकार मे केन्द्रीय मंत्री माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम मैं मंचासीन महाप्रवंधक ए.आर.रज्जाक जी,बैंक लीड अधिकारी ए. के.सक्सेना जी,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मेनेजर संतोष श्रीवास्तव जी,नीरज यादव जी बैंक मेनेजर,डॉ एल. एल. खरे जी,सौरभ मित्तल सी. ए. ओमप्रकाश पहारिया जी गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष,सुमित तिवारी जी बीओआई  मेनेजर, नारायण गेडा, सतीश रूसिया प्रबंधक डी.आई.सी. शिवपुरी रहे। 

मंच का संचालन मनीष गुप्ता जी जिला पंचायत अधिकारी दतिया दवारा किया गया आज के कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारीगण दिलीप सिंघल, विजय कुचिया, रामजी गोयल, प्रमोद जैन, राज अग्रवाल, मुकुल गुप्ता, विपिन गुप्ता दिनारा, कपिल पंडा, मोनू गुप्ता, चन्दन साहू सहित पत्रकार अखिलेश दुबे, धर्मेन्द्र सेंगर, कृष्णा अमित दुबे, हिर्देश पाठक, दीपक शर्मा, असलम खान(भैयन), संजय बिलैया, राहत खान (गुप्लू), मनोज चंदेल, हरिशरण चौरसिया, महेश कनकने, संजीब साहू आदि उपस्थित रहे।