
जानकारी के अनुसार शाील कुमार यादव पुत्र राजभान यादव उम्र 25 वर्ष निवासी सड़-बूढ़ थाना बदरवास अपने टे्रक्टर और थे्रसर से विजरोनी में किराये से उड़द की फसल की थे्रसिंग करने गया हुआ था। थे्रसर में फसल देने के लिये ट्रेक्टर मालिक शील कुमार खुद थे्रसर पर चढ़ गया और उड़द को थे्रसर में डालने लगा।
उडद को डालते समय अचानक शीलकुमार का संतुलन विगड़ गया और युवक थ्रेसर में चला गया। जिससे युवक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅच कर मर्ग कायम कर युवक की लाश को थ्रेसर से निकालकर पीएम हाउस भिजवा दिया।